आनो पड़सी सेठ सांवरा,
भगता की अरदास है,
अर्जी सुनकर आवेगो तू,
सगळा ने विश्वास है,
आनो पड़सी सेठ सांवरा,
भगतां की अरदास है |bd|
तर्ज: मन की बार्ता सांवरिया ने
जब जब कोई काम पड़े है,
टाबर तेरा याद करे,
टाबर तेरा याद करे,
म्हारे घर को मालिक है तू,
थांसू ही फ़रियाद करे,
थांसू ही फ़रियाद करे,
और ना कोई म्हाने सूझे,
बस थारी इक आस है,
आनो पड़सी सेठ सांवरा,
भगतां की अरदास है |bd|
बाबा आएगा मेरा,
बाबा आएगा,
सच्चे दिल से श्याम पुकारो,
रुक नहीं पायेगा,
बाबा आएगा मेरा,
बाबा आएगा |bd|
देर घनी मत करियो बाबा,
धीरेज छूट्यो जावे है,
बेगो बेगो अब तो आजा,
मन म्हारो डरावे है,
मन म्हारो डरावे है,
दुनिया की तो जानू कोन्या,
तू तो म्हारो खास है,
आनो पिछली सेठ सांवरा,
भक्तों की अरदास है |bd|
