आया आया जन्मदिन आया – 2
मेरे श्याम का जन्मदिन आया
बधाई सारे भक्तों को, बधाई सारे भक्तों को
चंदन का बाबा लेप लगाएं, इत्र की खुशबू महकाए – 2
दरबार सजेगा न्यारा, सब मिलके लगाओ जयकारा
बधाई सारे भक्तों को
फूलों का श्रृंगार मंगाए, बाबा तुमको बनड़ा बनाए- 2
सज धज बैठा श्याम हमारा, लगे चांद सा प्यारा प्यारा
बधाई सारे भक्तों को
मेवे मिश्री का केक बनाए, खाटू आकर भोग लगाए – 2
चढ़े खीर चूरमा मेवा, सारे भक्त करे तेरी सेवा
बधाई सारे भक्तों को
वत्स को है तेरा सहारा, सीकरी को बाबा तुमने संवारा – 2
गुणगान करे हम तेरा, तेरे दर पे लगाएंगे डेरा
बधाई सारे भक्तों को