खाटू वाले श्याम तेरा ही सहारा

खाटू वाले श्याम बाबा तेरा ही सहारा,
तेरे सिवा दुनियां में कोई ना हमारा।
खाटू वाले श्याम बाबा तेरा ही सहारा,
तेरे सिवा दुनियां में कोई ना हमारा।
लखदातार तू है एक जाने जग सारा,
खाटू वाले श्याम बाबा तेरा ही सहारा,
तेरे सिवा दुनियां में कोई ना हमारा।

बड़े ही दयालू तेरी महिमा है भारी,
दर्शन को आए तेरे लाखों नर नारी…..-2
पतित उधारण बाबा नाम है तिहारा,
तेरे सिवा दुनिया में कोई ना हमारा,
खाटू वाले श्याम बाबा तेरा ही सहारा,
तेरे सिवा दुनियां में कोई ना हमारा।

पता ना ठिकाना जानू कहाँ तुझे पाऊं,
भक्ति ना भाव जानू कैसे में रिझाऊ….-2
हम को भी तारो जैसे गणिका को तारा,
तेरे सिवा दुनिया में कोई ना हमारा,
खाटू वाले श्याम बाबा तेरा ही सहारा,
तेरे सिवा दुनियां में कोई ना हमारा।

भीख तो दया की देदो हमको मुरारी,
हम सब सेवक तेरे दर के भिख़ारी…..-2
भक्तों की नैया को भी कर दो किनारा,
तेरे सिवा दुनिया में कोई ना हमारा,
खाटू वाले श्याम बाबा तेरा ही सहारा,
तेरे सिवा दुनियां में कोई ना हमारा।
लखदातार तू है एक जाने जग सारा,
खाटू वाले श्याम बाबा तेरा ही सहारा,
तेरे सिवा दुनियां में कोई ना हमारा….

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *