दाता किरपा कीजिये…
अपना बना लो, दर पे बुलालो, एक आसरा दीजिये
हो… दाता किरपा कीजिये….
दिल तो ये चाहे, हर पल तेरी बस यूँ ही सेवा करें,
सेवा ना जानूँ, पूजा ना जानूँ, बस तुम्हें चाहा करें,
तुमसे ये विनती, ये ही तमन्ना हाँ बस यही सांवरे…
दाता किरपा कीजिये…
सुनलो ना दाता उंगली पकड़ लो, खो ना जाऊं संसार में,
और कुछ ना सूझे, तेरे सिवा मुझे, बस रहूं तेरे प्यार में,
तूँ ही सहारा, तू ही किनारा, माझी मेरे सांवरे…
दाता किरपा कीजिये…
साँझ सवेरे, होठों पे मेरे, बस तेरा एक नाम हो,
जब तक है साँसे, तन मन में मेरे, बाबा तेरा ही साथ हो
दास, रवि की अर्जी है इतनी, चलता रहे काम रे…
दाता किरपा कीजिये..