दिल की कुटिया में मेरी आ जाओ श्याम

श्याम दर्शन,
जरा दिखा जाओ,
दिल की कुटिया,
में मेरी आ जाओ। |bd|

मैंने कुटिया बहुत सजाई है,
मैंने कुटिया बहुत सजाई है,
खुशबु अपनी जरा लुटा जाओ,
दिल की कुटिया,
में मेरी आ जाओ। |bd|

खातरी तेरी सांवरे होगी,
खातरी तेरी सांवरे होगी,
भाव दिल के जरा जगा जाओ,
दिल की कुटिया,
में मेरी आ जाओ। |bd|

कुछ कहेंगे तो कुछ सुनेंगे तेरी,
कुछ कहेंगे तो कुछ सुनेंगे तेरी,
हमको मदहोश तो बना जाओ,
दिल की कुटिया,
में मेरी आ जाओ। |bd|

दिल की कुटिया में कुछ कमी तो नहीं,
दिल की कुटिया में कुछ कमी तो नहीं,
गर कमी है कमी पूरा जाओ,
दिल की कुटिया,
में मेरी आ जाओ। |bd|

दिल की कुटिया करीब है तेरे,
दिल की कुटिया करीब है तेरे,
तुम जरा सा करीब आ जाओ,
दिल की कुटिया,
में मेरी आ जाओ। |bd|

‘नंदू’ हर हाल में तुम्हे चाहे,
‘नंदू’ हर हाल में तुम्हे चाहे,
प्रेम ऐसा प्रभु जगा जाओ,
दिल की कुटिया,
में मेरी आ जाओ। |bd|

श्याम दर्शन,
जरा दिखा जाओ,
दिल की कुटिया,
में मेरी आ जाओ। |bd|

Singer – Sanjay Mittal Ji

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *