बधाई होवे जी
बधाई होवे जी
आया उत्सव मेरे बाबा का बधाई होवे जी
1 श्याम रंग मैं बाबा मेरा लगता कितना प्यारा है
हारे का साथी कहलाए बाबा श्याम हमारा है
झूमो गाओ जी झूमो गाओ जी
आया उत्सव….
- जन्म उत्सव आया है दुनिया के पालनहार का
सबके मन की जाने ये क्या कहना लखदातार का
बरसाओ जी रंग बरसाओ जी
आया उत्सव…. - गुण गाए ये रमन तुम्हारा ओर कोई दरकार नहीं
दरबार हजारों देखे है खाटू जैसा दरबार नहीं
हर्षाओ जी हर्षाओ जी
आया उत्सव…