राधा रानी का पा कर प्यार

राधा रानी का पा कर प्यार

धुन : नी मैं नचनां मोहन दे नाल

राधा रानी का पाकर प्यार,
जीवन धन्न धन्न हो गया।
बना स्वर्ग मेरा घर-बार,
जीवन धन्न धन्न हो गया ।।

मैया मोहे आप बुलाया ।
मेरा सोया भाग्य जगाया ।
मेरे अवगुण दियो बिसार –
जीवन धन्न धन्न हो गया ।।

मोहे रसिकन संग बिठाया ।
रंग गुलाल इत्र बरसाया ।।
रोम रोम रस हुआ संचार –
जीवन धन्न धन्न हो गया ।।

गला पसार ‘मधुप’ जब गायो ।
मैया गोविन्द मिलन करायो ।।
लगी गूंजन जय जयकार –
जीवन धन्न धन्न हो गया ।।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *