राधे राधे राधे बरसाने वाली राधे – अनुराधा पौडवाल

राधे राधे राधे बरसाने वाली राधे ।
राधे राधे राधे बरसाने वाली राधे ।
राधे राधे राधे बरसाने वाली राधे ।

राधे के मन में वसे हैं श्याम ।
श्याम भी रटते राधे नाम ।
अद्भुत जोड़ी है पावन नाम…
राधे राधे राधे बरसाने वाली राधे…

राधे की है बस इक्क पहचान ।
श्री कृष्ण नाम में बसी है जान ।
बरसाना राधे का है धाम…
राधे राधे राधे बरसाने वाली राधे…

राधे वृन्दावन रानी है ।
कान्हा की प्रेम दीवानी है ।
जग जानी जिनकी कहानी है…
राधे राधे राधे बरसाने वाली राधे…

वृन्दावन में… राधे श्याम ।
बरसाने में… है कण कण में…
है तन मन में… भज लो प्यारे…
नाम पुकारे…
राधे श्याम… बोलो राधे श्याम… ।
राधे राधे राधे बरसाने वाली राधे…

प्रेम की जो इक्क मूर्त है ।
मनमोहिनी जिनकी सूरत है ।
इक्क दूजे की जो जरूरत है…
राधे राधे राधे बरसाने वाली राधे…

मेरी राधा गंगा तो श्याम है धार ।
पावन साँचा है इनका प्यार ।
लीला इनकी है अपरम्पार…
राधे राधे राधे बरसाने वाली राधे…

चरणों में नमन है युगल सरकार ।
हे किशोरी कान्हा करो स्वीकार ।
महिमा गाते हैं करो उद्दार…
राधे राधे राधे बरसाने वाली राधे…

कृष्णा राधे के आराधक हैं ।
राधे कान्हा की साधक है ।
संसार में महकी चाहत है…
राधे राधे राधे बरसाने वाली राधे…

नाम रटो / जपो बस… राधे श्याम ।
जपे किशोरी… युगल है जोड़ी…
रटना लगा दो… मन में बसा लो…
राधे श्याम… बोलो राधे श्याम…
राधे राधे राधे बरसाने वाली राधे..

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *