सुदामा ने पल – पल कृष्ण पुकारा आ ओ मेरे यारा – आ ओ मेरे यारा‌ २

तर्ज – तुम्ही मेरी नैया किनारा तुम्ही हो

सुदामा ने पल – पल कृष्ण पुकारा
आ ओ मेरे यारा – आ ओ मेरे यारा‌ २

सुदामा ने तो बङी आस लगाई
अब अएगा मेरा कृष्ण कन्हाई
करता तुम्हें वो याद बिचारा

आ ओ मेरे यारा – आ ओ मेरे यारा‌ २

तुम्ही माता हो तुम्ही पिता हो
तुम्ही मेरे बन्धु तुम्ही सखा हो
पल – पल वो तेरा ध्यान लगाता

आ ओ मेरे यारा – आ ओ मेरे यारा‌ २

क्या भोग तुमको लगाउ मै कान्हा
मेरे पास है दुखो‌ का फसाना
तुम्हें पता है मै दुख का मारा

आ ओ मेरे यारा – आ ओ मेरे यारा‌ २

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *