हे श्याम चले आओ

हे श्याम चले आओ,
घनश्याम चले आओ,
बाबा श्याम चले आओ |bd|

तेरी दुनिया है बहुरंगी,
यहाँ कोई ना किसी का संगी,
तुम्ही साथ निभाने आओ,
हे श्याम चले आओं,
घनश्याम चले आओ |bd|

जीवन उलझा प्रभु मेरा,
क्या मैंने जतन बहु तेरा,
उलझन सुलझाने आओ,
हे श्याम चले आओं,
घनश्याम चले आओ |bd|

मन लगता कहीं ना मेरा,
अज्ञानता का है घेरा,
मुझे ज्ञान सिखाने आओ,
हे श्याम चले आओं,
घनश्याम चले आओ |bd|

तेरे बिन ना उजारा होगा,
तेरे बिन ना गुजारा होगा,
हृदय में ज्योत जगाओ,
हे श्याम चले आओं,
घनश्याम चले आओ |bd|

हे श्याम चले आओ,
घनश्याम चले आओ,
बाबा श्याम चले आओ |bd|

Singer: Sanjay Mittal Ji

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *